आर्मी में नहीं दिखेंगे नेपाली गोरखा? क्‍यों टूट रहा 200 वर्ष पुराना रिश्ता

क्या खत्म हो जाएगा भारतीय सेना से 200 साल पुराना नेपाली गोरखा का इतिहास? अगले दस साल में गोरखा रेजिमेंट में नहीं रहेगा एक भी नेपाली गोरखा. क्‍योंक‍ि नेपाल अपने गोरखा को भारतीय सेना के लिए नहीं भेज रहा है. आइए जानते हैं आख‍िर क्‍या है पूरा मामला.