ऊपर से पूरा ट्रक नजर आ रहा था खाली, तहखाने के अंदर भरी थी बेशकीमती चीज

Barmer News : बाड़मेर पुलिस एक खाली ट्रक को देखकर उस समय चौंक गई जब उसे उसमें गुप्त तहखाना मिला. इस तहखाने में छह क्विंटल डोडा पोस्त छिपाकर रखा हुआ था. पुलिस ने ट्रक के चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक में मिले इस डोडा पोस्त की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है.