Pappu Yadav Threat News: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर से धमकी मिली है. इस बार उनको कहा गया है कि उन तक आदमी पहुंच गया है और उनके पास आखिरी 24 घंटे ही बचे हैं. धमकी भरा व्हाट्सएप मैसेज मिलने के बाद सांसद सख्त सुरक्षा में हैं. बता दें कि यह उनको 18वीं बार धमकी दी गई है.