कार की विदाई का खबर वायरल हो रहा है. गुजरात के एक परिवार ने अपनी 2006 के हैचबैक कार की अंतिम विदाई के लिए जश्न का आयोजन किया, 2000 लोगों को इन्वाइट किया और फिर जुलूस निकाली और फिर दफनाया. कार की विदाई देख कर ऐसा लग रहा था कि किसी इंसान की अंतिम यात्रा निकली हो.