किसे कहते हैं भारत का घोस्ट टाउन? साल के तीन महीने नहीं दिखते हैं यहां लोग

Explainer Ladakh : ठंडे रेगिस्तान के नाम से जाना जाने वाला लद्दाख सर्दियों में खाली हो जाता है. पर्यटक जाने से गुरज करते है, स्थानीय लोग भी वहां सर्दियों में नही टिकते. हमेशा माइनस में रहने वाले लेह शहर में बर्फबारी भी होती है. विषम परिस्थितियों सिर्फ भारतीय सेना के जवान ही दिखाई देते है. अब सरकार ने तेजी से लद्दाख को साल भर देश के हिस्से से जोड़ने के लिए बड़े प्लान पर काम कर रही है.