केजरीवाल, सोरेन, सिसोदिया… जमानत से बैकफुट पर ED, केस को लेकर बदले नियम

ED News: ED ने अपने कुछ हाई-प्रोफाइल मनी लॉन्ड्रिंग मामलों के अदालत में पहुंचने के बाद यह निर्णय लिया है कि वह केवल “आपराधिक साजिश” को ही “पूर्वानुमानित अपराध” के रूप में नहीं मानेगा. आइए जानते हैं कि आखिर ED ने अपने नियम क्यों बदले.