क्या खास है जो बिहार के इस थाने को मिला देश में 7वां और बिहार का नंबर-1 रैंक?

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के नाम एक बड़ी उपलब्धि तब जुड़ गई जब पटना का राजीव नगर थाना देश का सातवां सर्वश्रेष्ठ थाना चुना गया. आइये जानते हैं कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की 2024 की रैंकिंग में राजीव नगर पुलिस स्टेशन को यह रैंकिंग क्यों मिली.