क्या प्लान कर रहे नक्सली? पुल में फिट किए थे 2 IED, ऐन मौके पर नाकाम हुई साजिश

Gadchiroli Naxali: सुरक्षा बलों को इनपुट मिला था कि नक्सलियों ने भामरागढ़ और ताड़गांव को जोड़ने वाली परलाकोटा नदी पर बने पुल पर कुछ आईईडी लगाए थे, जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए और नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया.