Kashmir Snowfall: कश्मीर को धरती का स्वर्ग यूं ही नहीं कहा जाता है. यह खूबसूरत तो है, यहां के लोग भी उतने ही दिलदार हैं. इसकी झलक तब मिली, जब शुक्रवार को सैलानी कश्मीर में बर्फबारी की वजह से जहां-तहां फंस गए. ऐसे में कश्मीरियों ने उन्हें अपने घरों और मस्जिदों में शरण दी.