थर-थर कांपते क्रिमिनल, गलत पुलिसवालों को भी नहीं छोड़ते,करते हैं दिलों पर राज!

Bihar IPS Transfer: असली सिंघम…नाम ही नहीं बल्कि काम का सिंघम नाम से चर्चित रहे वैशाली एसपी हर किशोर राय को चंपारण रेंज का डीआईजी बनाया गया है. वैशाली जिले में इनकी छवि बिहार पुलिस के एक ऐसे एसपी के तौर पर रही जिनके नाम से ना सिर्फ अपराधी थर-थर कांपते रहे, बल्कि गलत करने वाले पुलिसकर्मी और पदाधिकारी भी खौफ में ही रहे.