Sharda Sinha Chhath Geet: छठ महापर्व की शुरुआत आज नहाय-खाय से हो चुकी है. कल खरना है. 7 तारीख को सांध्य अर्घ्य और 8 को उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा. छठ में यदि घर-घर छठ पूजा के गीत न बजें तो पर्व अधूरा सा लगता है. अधिकतर लोग मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा के गाए छठ के गीत सुनना पसंद करते हैं. फिलहाल वो हॉस्पिटल में अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही हैं. ऐसे में आप उनके गाए छठ गीत सुनकर उनकी अच्छी सेहत की कमाना भी कर सकते हैं.