दौसा में दहशत फैलाने के बाद टाइगर अब अलवर पहुंचा, मारी ऐसी दहाड़ कि सहम गए लोग

Alwar News : सरिस्का टाइगर रिजर्व से निकला युवा बाघ दौसा में गदर मचाने के बाद अब अलवर जिले के रैणी में पहुंच गया है. वह रैणी के करणपुरा गांव के आसपास बताया जा रहा है. वन विभाग की टीम उस पर शिकंजा कसने के लिए उसके पीछे लगी है. पढ़ें ताजा अपडेट.