नवसारी के दस्तूर परिवार को कैसे मिला टाटा सरनेम, बेहद रोचक है इसकी कहानी

How Did Dastur Family Get Tata Surname: पारसियों के ज्यादातर सरनेम उनके काम या रहने की जगह के नाम से जुड़े होते हैं. लेकिन टाटा के साथ ऐसा नहीं है. नवसारी का यह परिवार मूल रूप से दस्तूर या पुजारी परिवार था. बाद में इनका सरनेम टाटा हो गया. जानिए इसकी रोचक कहानी