पटाखे फोड़ने का है मन? पढ़ लीजिए विशेषज्ञ की राय, खुल जाएगी आंख, कर लेंगे तौबा

Adverse effects of firecrackers on health: दिवाली पर कई राज्‍यों में पटाखों पर बैन के बावजूद लोग चोरी छुपे पटाखे खरीदकर फोड़ रहे हैं. जबकि हेल्‍थ एक्‍सपर्ट की मानें तो पटाखों को जलाने से इतनी खतरनाक चीजें बाहर निकलती हैं जो पूरे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही हैं.