बांग्लादेश ने तुर्की से खरीदा घातक UAV, कर दिया सीमा पर तैनात… भारत ने भी

India Bangladesh Border: बांग्लादेश ने सीमा पर ‘मेड इन तुर्की’ ड्रोन को तैनात कर अपनी मंशा जाहिर कर दी थी. ऐसे में भारत के लिए भी यह जरूरी हो गया था कि वह अहम कदम उठाए और इसीलिए अब उसने भी सीमा पर यूएवी बिठा दिए हैं.