भाई के लिए भिखारी बने मंत्री किरोड़ीलाल! घर-घर जाकर दरवाजों पर दी दस्तक

Dausa Upchunav : दौसा सीट पर भाजपा और अपने भाई जगमोहन मीणा को जीताने के लिए भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भिखारी बन गए! किरोड़ीलाल मीणा ने हाथ में कमंडल लेकर और गले में वोट भिक्षाम देही की पट्टिका डालकर घर-घर जाकर वोट मांगे.