Bharatpur News : भरतपुर के महिला पुलिस थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां एसीबी के टीम ने अचानक पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस सर्च ऑपरेशन में एसीबी को थानेदार के रीडर कक्ष की अलमारी से 15 लिफाफे मिले. उनमें करारे-करारे नोटों की सवा चार लाख रुपये से ज्यादा की नगदी भरी हुई थी. जानें क्या है मामला.