महिला हेड कांस्टेबल के घर खाना बनाती थी तलाकशुदा मेड, पति की डोल गई नीयत

Churu News : चूरू में राजस्थान पुलिस की महिला हेड कांस्टेबल के घर पर खाना बनाने वाली तलाकाशुदा मेड के साथ उसके पति ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है. इससे पीड़िता ने पहले जहर खा लिया था. लेकिन बच गई तो बाद में पुलिस थाने पहुंची है.