मैं पुलिस,चलो मेरे साथ…महिला को थाना के पास होटल ले गया शख्स और कर दिया कांड

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में यूपी की एक महिला से रेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि खुद को पुलिसकर्मी बताकर उक्त महिला से जक्कनपुर थाने से करीब 200 मीटर दूर मीठापुर बस स्टैंड के पास एक होटल में दुष्कर्म किया गया. इसके बाद शख्स पर ब्लैकमेलिंग का भी आरोप लगा है. अब पटना पुलिस मामले की जांच कर रही है.