रेलवे इस साल यात्रियों को देने जा रहा है ये पांच बड़े गिफ्ट, सफर होगा आसान

New Year Railway’s gifts.यात्रियों के लिए वर्ष 2025 खास होगा. भारतीय रेलवे पांच बड़े गिफ्ट देने जा रहा है, जिससे यात्रियों की यात्रा सुविधाजनक, सूरक्षित और आसान हो जाएगी. तोहफों की शुरुआत इसी माह से होने की पूरी संभावना है.