रोना-धोना, रूठना मनाना…महाराष्‍ट्र में आख‍िर तक चली बाजी पलटने की जंग

महाराष्‍ट्र चुनाव प्रचार के आख‍िरी द‍िन गजब ही नजारा देखने को मिला. इमोशनल अपीलों की भरमार थी. कहीं मा अपील कर रही थीं, तो कहीं नेता. कहीं, कार्यकर्ता रोते नजर आए, तो कहीं अपने को मनाते हुए दिखे.