लिव-इन, सेम सेक्स मैरेज… गड़करी ने फैमिली पर की बात, बौरा जाएंगे ‘ठेकेदार’!

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी का एक यूट्यूब पॉकास्ट लगातार वायरल हो रहा है. इसमें वह पहली बार हाईवे-एक्सप्रेसवे से हट कर समजिक मुद्दों पर खुलकर बात करते दिखे. उन्होंने इस पॉडकास्ट में सेम सेक्स मैरिज और लिव-इन पर खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने इसके दूरगामी दुष्प्रभाव की भी बात की.