सेंसेक्स 281 और निफ्टी 91 अंकों की बढ़त के साथ खुले, इन शेयरों ने हरे निशान में शुरू किया कारोबार

कल सेंसेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में खुला था तो निफ्टी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में खुला। हफ्ते के पहले दिन, काफी समय तक फ्लैट रहने के बाद आखिरी के घंटों में खरीदारी हावी हुई और बाजार अच्छी बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुआ था।