Vande Bharat Sleeper Trail: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत स्लीपर कोच ट्रेन के टेस्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस शानदार वीडियो में देखा जा सकता है कि वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 180 किलोमीटर के आसपास है. वीडियो में देखा जा सकता है इतनी स्पीड होने के बाद भी ट्रेन में एक ग्लास में रखा पानी छलक तक नहीं रहा है. बता दें कि टेस्ट 31 दिसंबर से ही कोटा रेल मंडल में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर शुरू हो गया था. इसमें शुरुआत में नागदा और फिलहाल सवाई माधोपुर से कोटा के बीच में वंदे भारत का ट्रायल किया जा रहा है.