400 लड़क‍ियां बनीं श‍िकार, 24 की उम्र में करें शादी, केरल में उठी ये कैसी आवाज

भाजपा नेता पी सी जॉर्ज ने केरल के कोट्टायम में ईसाई समुदाय से बेटियों की शादी 24 साल की उम्र से पहले करने का आग्रह किया है. जॉर्ज ने ‘लव जिहाद’ का हवाला देते हुए यह बयान दिया.