Udaipur News : उदयपुर जिले के मावली कस्बे के 72 साल बुजुर्ग पारसमल डागलिया इन दिनों सोशल मीडिया में खूब छाए हुए हैं. उन्हें बढ़ापे में खुद को फिट रखने का ऐसा जुनून चढ़ा है कि वे नियमित तौर पर चार घंटे जिम और योगा करते हैं. जानें और क्या-क्या करते हैं.