मुंबई में धारावी के बाद इस प्रोजेक्ट के लिए अदाणी ग्रुप ने लगाई 36,000 करोड़ बोली, गोरेगांव में 143 एकड़ लैंड

मोतीलाल नगर के पुनर्विकास की कुल अनुमानित लागत लगभग 36,000 करोड़ रुपये है, और पुनर्वास अवधि परियोजना की शुरुआत/आरंभ तिथि से सात साल है।