एयरोइंडिया में एयरचीफ उड़ाएंगे तेजस, को-पायलट होंगे आर्मी चीफ

Aeroindia-2025: एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो ‘एयरो इंडिया-2025’ 10 फरवरी से कर्नाटक के बैंगलुरू में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन में शुरू होगा. यह एयरो शो 14 फरवरी तक चलेगा. यहा एयरो इंडिया का यह 15 वां संस्करण है. एयरो इंडिया 2025 की थीम है  ‘द रनवे टू अ बिलियन अपॉर्च्युनिटीज’. दुनिया भर के देश इसमें हिस्सा ले रहे है.