Edible Oil Prices : आयात शुल्क बढ़ाने के बावजूद सस्ता हुआ पाम ऑयल, जानिए सरसों और सोयाबीन तेल के क्या हैं भाव

Edible Oil Prices : आवक कम रहने के बीच भारतीय कपास निगम (सीसीआई) द्वारा बिनौला सीड (तिलहन) का दाम 100 रुपये क्विंटल बढ़ाने के बावजूद हरियाणा, पंजाब में कपास नरमा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे दाम पर बिक रहे हैं। पाम, पामोलीन पहले ही खप नहीं रहे थे और महंगे दाम पर इसके लिवाल नहीं हैं।