सबको चाहिए बड़ा घर, लोग अब नहीं खरीदना चाहते सस्‍ते मकान!

Property Sale in 2024 : संपत्ति सलाकार फर्म नाइट फ्रैंक ने हालिया रिपोर्ट में बताया है कि देश के प्रमुख 8 शहरों में पिछले साल मकानों की बिक्री 7 फीसदी बढ़ी, जो 12 साल में सबसे ज्‍यादा है. खास बात ये है कि इस बार लग्‍जरी मकानों की डिमांड सबसे ज्‍यादा रही है.