Explainer: हाइपरसोनिक मिसाइल.. क्या है “मैक 5”, क्यों है रडार की पकड़ से बाहर

रुस-यूक्रेन युद्ध में घातक मिसाइलों का इस्तेमाल इन दिनों चर्चा में है. उधर इजरायल हमास की लड़ाई में भी मिसाइल दागे जा रहे है. ऐसे में जानना रोचक होगा कि भारत के पास कौन सी उम्दा और मारक किस्म की मिसाइलें है. इसमें हफ्ते भर पहले टेस्ट की गई हाइपर सोनिक मिसाइल बहुत अहम है. तो जानते हैं मैक 5 की रफ्तार पर उड़ कर दुश्मन के परखच्चे उड़ा देने वाली मिसाइल तकनिकी के बारे में.