
मुजफ्फरनगर, फरीदाबाद निवासी भारतीय खादय निगम के पूर्व मैनेजर समाजसेवी श्री अवधेश शर्मा जी ने कराटे किंग वेदप्रकाश शर्मा के आर्यपुरी स्थित निवास/कराटे एकेडमी पर पहुंच कर उन्हें गत माह फरीदाबाद में आयोजित हुई साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप में 48 स्वर्ण पदक सहित 88 पदकों की ऐतिहासिक जीत के साथ ही एशिया कप जीतने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कराटे किंग वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद के पांच सितारा होटल में आयोजित साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप में समाजसेवी अवधेश शर्मा जी को बतौर वशिष्ठ अतिथि आमंत्रित किया गया था मगर किसी कारणवश में कार्यक्रम में नहीं आ सके लेकिन फरीदाबाद में आयोजित साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप में विदेशी टीमों को हराने पर वें अत्यंत प्रभावित हुए ओर उन्होंने विशेष तौर पर मुजफ्फरनगर आकर हमें साउथ एशिया कप जीतने की बधाई दी इसके लिए हम उनके आभारी हैं वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि पूर्व मैनेजर अवधेश शर्मा मुकेश यादगार समिति के महासचिव भी है और लगभग 20 वर्षों से निरन्तर हरियाणा प्रदेश के नरवाना में गायक स्वर्गीय मुकेश की याद में राष्ट्रीय स्तरीय गायन प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर मुकेश जी के चाहने वाले गायक कलाकारों को उच्च स्तरीय सम्मान देते रहे हैं जिसमें मुझे भी गाने और सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था हम जिला कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरनगर की ओर से उनका हृदय से आभार धन्यवाद व्यक्त करते हैं
Leave a Reply