वित्त मंत्री ने दी बड़ी जानकारी, GST दरें जल्द कम होंगी, जानें कब मिलेगी यह खुशखबरी?

उन्होंने कहा, ”हम इसे अगली परिषद (बैठक) में ले जाएंगे। हम कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दों, जैसे दरों में कटौती, तर्कसंगत बनाने, स्लैब की संख्या पर विचार करने आदि पर अंतिम निर्णय लेने के बहुत करीब हैं।”