बीवी हो तो ऐसी…सुहाग को खतरे में देख महिला बनी मर्दानी, ऐसे बचाई जान

Kerala News: एक महिला का पति अचानक से 40 फुट गहरे कुएं में गिर गए. महिला ने समझदार और साहस का परिचय देते हुए खुद रस्‍सी के सहारे गहरे कुएं में उतर गईं और रेस्‍क्‍यू वर्कर्स के आने तक उनका हाथ थामे रखा.