IIT बाबा, संत और स्टूडियो में मारपीट… TV चैनल का ‘डिबेट’ शो बना जंग का मैदान

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह के साथ मारपीट का दावा किया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है है आईआईटी बाबा चैनल में धरने पर बैछ जाते हैं. पुलिस ने समझाने पर उन्होंने धरना वापस लिया.