MobiKwik IPO ने दूसरे दिन किया धमाल, 20.37 गुना हुआ सब्सक्राइब, जानें आज का GMP

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 64.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 30 गुना सब्सक्रिप्शन (अभिदान) मिला, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 84 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।