PM मोदी के संदेश के बाद क्या कम होंगे डिजिटल अरेस्ट के मामले?

जनवरी, 2024 से अप्रैल, 2024 के बीच भारत में डिजिटल अरेस्ट के जरिये ठगों ने 120.30 करोड़ रुपये लोगों के खातों से ट्रांसफर करा लिए. इस संगीन जुर्म को अंजाम देने वाले ज्यादातर अपराधियों के तार म्यांमार, लाओस और कंबोडिया जैसे देशों से जुड़े हैं.