Kavi Pradeep: सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने आज राज्यों की बुलडोजर कार्रवाई पर अपना फैसला दिया. उस बेंच में शामिल जस्टिस बीआर गवई ने अपनी बात कहने के लिए कवि प्रदीप की एक कविता की पंक्तियों की मदद ली. कवि प्रदीप के नाम से ही उनके कई गीत जेहन में बरबस बजने लगते हैं. कवि प्रदीप का परिचय देशभक्ति का संचार करने वाले गीतकार का है.