एडवोकेट बनी किसान की दुल्हन…कहा- ‘किसान गरीब नहीं, सम्मान के हकदार हैं’

Karnataka: कोलार में एक एडवोकेट ने किसान से शादी कर समाज को संदेश दिया कि खेती सम्मानजनक पेशा है. लड़कियां किसानों से शादी करने से कतराती हैं, लेकिन यह सोच बदलनी चाहिए.