बाजार में नहीं थम रही गिरावट, IT शेयर सबसे अधिक टूटे, निफ्टी आया 22,000 से नीचे

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट एचसीएल टेक में 2.60 फीसदी, टेक महिंद्रा में 2.50 फीसदी, ओएनजीसी में 2.43 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 2.03 फीसदी और विप्रो में 1.89 फीसदी दिखाई दी।