130KM की रफ्तार, कन्याकुमारी से जन्नत के लिए अब चलेगी अमृत भारत ट्रेन

Indian Railway: दक्षिण रेलवे अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू करने की योजना बना रहा है. जो भारत के सबसे दक्षिणी शहर कन्याकुमारी से जम्मू और कश्मीर को जोड़ेगाी. इस ट्रेन की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा और यह 4000 किलोमीटर की यात्रा करेगी.