कैफे के अंदर थी दूसरी दुनिया, छुपकर जाते लड़के-लड़कियां, पुलिस ने मारी रेड तो.

महाराष्ट्र के नासिक में एक कैफे पर छापे में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. यह कैफे बाहर से एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट की तरह था, लेकिन इसके अंदर दूसरी ही दुनिया बनी हुई. यहां सीक्रेट रूम भी बनाए गए, जिससे कई लड़के-लड़कियों को पकड़ा गया है.