ट्रेन के जनरल कोच में लटककर सफर करने की नहीं होगी जरूरत, सीट में बैठ होगा सफर

Indian Railway News- जनरल कोचों से सफर करने वाले यात्रियों के खुशखबरी है. जल्‍द ही उन्‍हें धक्‍कामुक्‍की करके सफर करने की जरूरत नही होगी. सीट में बैठकर सफर करेंगे. भारतीय रेलवे ने तैयारी कर ली है. अगले साल तक 6000 नए कोच बनकर तैयार हो जाएंगे.