188 गुना सब्सक्राइब हुआ ये IPO, चेक करें आज का GMP- शेयर बाजार में कल होगी लिस्टिंग

ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले कुल 2,21,61,396 शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 160.73 करोड़ रुपये के 1,78,58,740 फ्रेश शेयर होंगे जबकि 38.72 करोड़ रुपये के 43,02,656 शेयर कंपनी के प्रोमोटरों द्वारा ओएफएस के जरिए जारी किए जाएंगे।