UP में सबसे ज्यादा सड़क मौतें, क्या है लेन डिसिप्लीन जो देश में बिल्कुल नहीं

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में बताया कि देश में सबसे ज्यादा सड़क हादसा मौतें यूपी में होती हैं और शहरों में सबसे ज्यादा दिल्ली में. वजह है लेन डिसिप्लीन को बिल्कुल अनदेखा कर देना. क्या है लेन डिसिप्लीन. कौन से देश इसका पालन बहुत अच्छी तरह करते हैं.