श्री राम मंदिर अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ को वैश्य कुटुम्ब ने धूमधाम से मनाया : 🌷🌷
मुजफ्फरनगर, श्री वैश्य कुटुंब सेवा समिति (रजिस्टर्ड) जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा हिंदू धर्म के सम्मान के गौरव अयोध्या स्थित श्री रामलला जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में स्टेशन रोड स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में गीता पाठ, हनुमान चालीसा और सुंदर भजन संध्या का आयोजन श्री कृष्ण कृपा जिओ गीता परिवार के सौजन्य से आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज मित्तल जी ने सपत्नी डॉ. शुचि मित्तल जी के साथ दीप प्रजवलित किया ।
प्रदेश संयोजक श्री पवन सिंघल जी द्वारा सभी का अभिवादन किया गया और भगवान श्री राम के सिद्धांतों के पद चिन्हों पर चलने का आवाहन किया ।
कार्यक्रम में भागवत वक्ता पंडित कृष्णानंद जी एवं पंडित संजय मिश्रा जी का सानिध्य प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम का नेतृत्व श्री अतुल गर्ग जी एवं श्री प्रमोद मित्तल जी ने किया । आने वाले सभी भक्तों का पटकों से स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम के उपरांत सुंदर जलपान ग्रहण कर सभी ने प्रसाद प्राप्त किया । प्रसाद जलपान में श्री प्रमोद मित्तल जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ । आरती के उपरांत उपस्थित महिलाओं और बच्चों ने आतिशबाजी से माहौल को और खुशी के साथ बांध दिया ।
वैश्य कुटुम्ब समिति द्वारा श्री कृष्ण कृपा जिओ गीता परिवार का विशेष आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने इस आयोजन में वैश्य कुटुम्ब को भी भगवान राम के भजनों पर झूमने का मौका दिया ।
आयोजन में श्री अजय गर्ग, श्री प्रमोद मित्तल, श्री नितिन संगल, श्री नवनीत गुप्ता, श्री अतुल गर्ग, प्रवीण गुप्ता, श्री कमल गोयल, श्री अमित गर्ग, श्री नीरज गर्ग, श्रीमती दीपा गुप्ता, श्री शैलेंद्र कर्णवाल, श्री नवल अग्रवाल, श्रीमती रेणु मित्तल सहित श्री रामबीर सिंह, श्री सुभाष गर्ग, श्री सुभाष गोयल, श्री विपिन गुप्ता, श्री पण्डित कृष्णा नंद, श्री पंडित संजय मिश्रा, श्री शोभित गुप्ता सभासद पति, श्री पंडित नमन मिश्रा, श्रीमति अनीता गुप्ता, श्रीमति रुकमणी गोयल, श्रीमति मोहिनी गुप्ता, श्रीमति अल्का गोयल, श्री राजन गोयल आदि ने भजनों से वातावरण को राममय किया ।
आभार के साथ आपका अपना,
अजय गर्ग, जिला महामंत्री । 🙏🏽🙏🏽
Leave a Reply