जो नीतीश ने 2016 में किया, उसे 87 साल पहले कर चुके थे जगलाल चौधरी, कौन हैं?

Who was Jaglal Chaudhary: बिहार में अर्से बाद एक क्रांतिकारी महापुरुष की चर्चा फिर हो रही है जिनके बारे में आम लोग कम ही जानते हैं. उन्होंने बिहार में सबसे पहले शराबबंदी की थी और यह क्रांतिकारी फैसला अंग्रेजों के गुलामी वाले कालखंड के होते हुए भी वर्ष 1937 में ही लागू कर दी थी. उनका फैसला एक क्रांतिकारी कदम था, क्योंकि सबसे पहले उनके इस निर्णय के कारण अपने ही समाज के विरोध का सामना करना था जिनका मुख्य पेशा ही ‘नशे (ताड़ी) का कारोबार’ था. आइये ऐसे महापुरुष के बारे में जानते हैं जिन्होंने आठ दशक पहले ही यह क्रांतिकारी फैसला लिया था.